Saturday 5 September 2015

प्याज-परिक्रमा

प्याज-परिक्रमा 

मित्रों!जिस तरह कोढ़ में खाज होती है 
उसी तरह सब्जियों में 
एक नायाब चीज़ प्याज होती है 
विना इसके गठबंधन के 
हर सब्जी का जायका किरकिरा होता है 
और विना अपनी हैसियत देखे 
जो प्याज खाता है वो सिरफिरा होता है 
..............................................
सब्जियों के मंत्रिमंडल में 
प्रधानमंत्री का पद प्याज ने संभाला है 
जबकि विपक्षी नेता पद पर 
अरहर की दाल ने डाका डाला है 
........................................................
प्याज के |की महत्ता को देखते हुए 
कवियों-शायरों को अपनी पुरानी उपमा 
वदलनी पड़ जायेगी 
हसीना के सुर्ख गालों की तुलना 
अब कश्मीरी सेव से नहीं ,
सुर्ख प्याज से की जायेगी !
........................................................
आय कर विभाग भी उन लोगों पर 
कड़ी निगाह रख रहा है
जो सब्जी व सलाद दोनों में 
प्याज खाते हैं 
पर आयकर देने में जी चुराते हैं !
आयकर विवरणी में एक कालम नया आ रहा है 
जिसमे हरेक को वताना  होगा -
कि कौन कितनी प्याज खा रहा है !
........................................................@@दिनेश रस्तोगी 

No comments:

Post a Comment